वाहनों की लाइन 100 मीटर से ज्यादा हुई तो नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स टोल प्लाजा पर इंतजार घटाने के लिए NHAI की नई गाइडलाइंस
जब तक वाहनों की कतार 100 मीटर से अंदर नहीं होती तब तक टैक्स नहीं लेंगे टोल प्लाजा
देशभर में टोल नाकों पर वाहनों का वेटिंग टाइम कम करने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं इसके मुताबिक अगर टोल नाकों पर वाहनों की कतार 100 मीटर से ज्यादा होगी तो उनसे टोल नहीं वसूला जाएगा
इसके अलावा प्रत्येक वाहन को 10 सेकंड में सेवा दे दी जानी चाहिए National Highway authority of India कहां fast tag वजह से ज्यादा दर टोल पर इंतजार नहीं करना पड़ता लेकिन किसी कारण कतार 100 मीटर से अधिक होती है तो सभी वाहनों का बिना टोल दिए जाने की अनुमति होगी
यह कब तक चलता रहेगा जब तक कि वाहनों की कतार वापस 100 मीटर के अंदर नहीं पहुंच जाती इसे लागू करने के लिए टोल लाइन में 100 मीटर पर पीली लाइन खींची जाएगी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा यह कदम टोल ऑपरेटरों में जवाबदेही की भावना पैदा करने के लिए उठाए गए हैं
कोरोना में बड़ा फास्ट ट्रैक का चलन संपर्क में नहीं आते कर्मचारी
National Highway authority of India
कहा कि कोरोना महामारी के नियमों को सोशल डिस्टेंसिंग एक नया और महत्वपूर्ण नियम बन चुका है फास्टटैग के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से इसका पालन भी आसानी से किया जा रहा है इसकी वजह से टोल नाका संचालक और वाहन के यात्री संपर्क में नहीं आते
National Highway authority of India के मुताबिक फरवरी 2021 से अब तक 100% कैशलेस टोलिंग लिंग रही है टोल नाकों पर फास्टेग उपलब्धता कुल 96% और कई जगह पर तो 99% तक पहुंच गई है
संस्थान के मुताबिक हाईवे यूजर्स द्वारा फासटैग बढ़ते इस्तेमाल की वजह से टोल नाकों के संचालन में ज्यादा दक्षता लाने में मदद मिली है
अगले 10 साल के ट्रैफिक के हिसाब से तैयार किए जाएंगे नए टोल प्लाजा
National Highway authority of India ने कहा के इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह में ध्यान रखते हुए अगले 10 वर्षों केेेेे हिसाब से प्लानिंग की जाााा रही है आने वालेेेेेेे समय में ट्रैफिक केे अनुमान को ध्यान में रखतेेेेेे हुए टोल प्लाजा के आकार और निर्माण पर जोर दीया जाएगा
ताकि टोल संग्रह प्रणाली को कुशल बनाया जा सके
Post a Comment