360 सीटों वाले विमान ने सिर्फ एक यात्री के साथ मुंबई से दुबई के लिए भरी उड़ान यात्री के पास गोल्डन वीजा 18000 का टिकट लिया था

यात्री के पास गोल्डन वीजा ₹18000 का टिकट लिया था
मुंबई एयरपोर्ट :- 
आम भारतीयों पर संयुक्त अरब अमीरात (UEA) की यात्रा पर पाबंदियां लगी है इस बीच 19 मई को अमीरात एयरलाइंस के 360 सीट वाले बोइंग 777 विमान ने सिर्फ एक यात्री के साथ मुंबई से दुबई के लिए उड़ान भरी
Mumbai airport प्रशासन ने भी इस उड़ान की पुष्टि की है एक रिपोर्ट के मुताबिक विमान में अकेले यात्री भावेश ज़वेरी नाम के थे जिनकी उम्र 40 साल की थी जिन्होंने ₹18000 में टिकट खरीदा और उनके पास गोल्डन वीजा भी था जिसके धारक को यूएई में आने की अनुमति मिली हुई है

जवेरी दुबई स्थित एक कंपनी के सीईओ है जवेरी ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए यादगार रहेगी उड़ान के बीच में फ्लाइट के क्रू के सदस्य और पायलट ने आकर मुलाकात की और तालियां बजाकर मुझे बधाई भी दी बता दे यूएई ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते 24 अप्रैल को भारत से आने वाले यात्रियों पर 1 महीने का प्रतिबंध लगाया था बाद में इसे बढ़ाकर 24 जून तक कर दिया गया

1 टिप्पणी:

Thenks

Blogger द्वारा संचालित.